मित्रता विरोधी भारतीय मीडिया:-जियाबाओ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 17 दिसंबर 2010

मित्रता विरोधी भारतीय मीडिया:-जियाबाओ

भारतीय मीडिया पर भड़के चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ. भारतीय अखबारों में नकारात्मक खबरें देखने के बाद उन्होंने कहा कि भारतीय मीडिया आपसी रिश्तों को फायदे की बजाए हानि पहुंचा रहा है. भारत से पाकिस्तान रवाना होने से पहले चीन के प्रधामनंत्री वेन जियाबाओ ने भारतीय मीडिया की कड़े शब्दों में आलोचना की. वेन ने कहा कि मीडिया द्विपक्षीय संबंधों को नुकसान पहुंचा रहा है.

वेन तीन दिवसीय यात्रा के आखिरी दिन संपादकों और स्कॉलर्स के एक समूह को संबोधित कर रहे थे. वेन का कहना था कि उन्हें पता है कि भारतीय मीडिया को बहुत स्वतंत्रता है लेकिन उसे आपसी दोस्ती बढ़ाने में भूमिका निभानी चाहिए. भारत चीन की सीमा पर हालात के बारे में छपी खबरों का हवाला देते हुए वेन ने कहा, 'एक गोली भी नहीं चली है और न ही दोनों सेनाओं के बीच किसी तरह का संघर्ष हुआ है'. फिर भी सीमा के मुद्दे को बार बार उठाया जा रहा है और उसे सनसनीखेज बनाया जा रहा है. इस हानि को दोनों देशों के नेताओं ठीक करना पड़ता है.

1 टिप्पणी:

Kajal Kumar's Cartoons काजल कुमार के कार्टून ने कहा…

अब ये बेचारे क्या जानें कि स्वतंत्र मीडिया क्या होता है...इन्हें याद रखना चाहिये कि ये भारत है चीन नहीं...