
यूपीए सरकार ने एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में अल-जजीरा को अप-लिंकिंग लाइसेंस के लिए हरी झंडी दे दी है। इसका मतलब यह है कि देश की केबल तथा सैटेलाइट कंपनियां कतर स्थित इस चैनल को अब कानूनी रूप से अपनी सेवाओं में शामिल कर सकेंगी।
अल-जजीरा अंग्रेजी के प्रबंध निदेशक अल अंस्टी ने बताया कि चैनल का दिल्ली में पहले से ही एक ब्यूरो है। यह चैनल आतंकी सरगना ओसामा बिन लादेन व अल-कायदा के संदेशों तथा इराक में अमेरिकी सेना के अत्याचारों के दृश्य प्रसारित करने के लिए चर्चित रहा है।
1 टिप्पणी:
अलजजीरा चेनल से भरत में अमेरिका के खिलाफ़ और ओसामा आतंकी के समर्थन में हवा बनेगी जो भारत के हित में कतई नहीं है।
एक टिप्पणी भेजें