भारतीय राजदूत का हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 9 दिसंबर 2010

भारतीय राजदूत का हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच.

अमेरिका में जैक्सन हवाई अड्डे पर भारत की राजदूत मीरा शंकर का परिचय दिए जाने के बावजूद जांच संबंधी कतार से अलग ले जाकर एक महिला सुरक्षा अधिकारी ने तलाशी ली। 4 दिसंबर को जब मीरा शंकर मिसिसिपी विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद बाल्टीमोर जा रही थीं। साड़ी पहनी इस भारतीय राजनयिक के साथ मिसिसिपी विकास प्राधिकरण के कुछ अधिकारी भी थे। 

 राजदूत को सुरक्षा जांच के लिए पंक्ति से अलग किया गया, हालांकि उन्होंने अपने राजनयिक होने की बात एक सुरक्षा अधिकारी को बताई और इस संदर्भ में उन्होंने कागजात भी दिखाए। भारतीय राजदूत की बात को अनसुना करते हुए अमेरिकी अधिकारी उन्हें हवाई अड्डे के प्रतीक्षा कक्ष में ले गए।

उन्हें सुरक्षा पंक्ति से अलग कर दिया गया और एक महिला सुरक्षा अधिकारी ने उनकी हाथ से तलाशी ली। अखबार ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि सुरक्षा अधिकारियों ने उन्हें सिर्फ इसलिए पंक्ति से अलग किया, क्योंकि उन्होंने साड़ी पहन रखी थी।

उल्लेखनीय है कि जैक्सन हवाई अड्डे पर अभी सुरक्षा जांच के लिए बॉडी स्क्रीनर नहीं लगाया गया है और ऐसे में मीरा शंकर की भी हाथ से तलाशी ली गई। अमेरिका में सुरक्षा जांच संबंधी नए नियम 1 नवंबर से प्रभावी हो गए। इनके अनुसार सुरक्षा अधिकारियों को हवाई अड्डों पर गहन सुरक्षा जांच की इजाजत दी गई है। मीरा मिसिसिपी विश्वविद्यालय के एक कार्यक्रम में बतौर अतिथि पहुंची थीं। यहां उन्होंने मिसिसिपी के लेफ्टिनेंट गवर्नर फिल ब्रायंट, मिसिसिपी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों और भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की।

कोई टिप्पणी नहीं: