विधायक की मौजूदगी में डॉक्टर पर गोली. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 31 जनवरी 2011

विधायक की मौजूदगी में डॉक्टर पर गोली.

गया के मेडिकल कॉलेज में रविवार देर शाम जमकर तोड़फोड़ और आगजनी हुई. अस्पताल में मरीज डर से कांप रहे थे. डॉक्टरों के ऊपर फायरिंग हो रही थी और पूरी घटना को खड़े होकर देख रहे थे आरजेडी विधायक सुरेंद्र यादव. गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में आरजेडी विधायक सुरेंद्र यादव के समर्थक की रिश्तेदार के इलाज को लेकर डॉक्टरों के साथ झड़प हुई. बात बढ़ने पर खुद विधायकजी भी वहां पहुंच गए. इसके बाद उनके समर्थकों ने जमकर बवाल किया. डॉक्टरों का कहना है कि विधायक की मौजूदगी में ही फायरिंग हुई और दो जूनियर डॉक्टरों को गोली लग गई.  

घटना के बाद अस्पताल के डॉक्टरों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होने पुलिस की जीप को आग लगा दी. जिन दो डॉक्टरों के पैरों में गोली लगी हैं, उनके नाम हैं शहाबुद्दीन और शिवप्रकाश. डॉक्टरों की शिकायत है कि उन्हें अक्सर इस तरह नेताओं के गुर्गों की मनमानी का शिकार होना पड़ता है. डॉक्टरों का कहना है कि जिस वक्त नेताजी के समर्थक हंगामा कर रहे थे, उस वक्त पुलिस भी मौके से गायब थी. यह घटना प्रशासन और लोकतांत्रिक व्यवस्था को शर्मसार कर देने वाली है. जनता के प्रतिनिधि और जिम्मेदार पद पर बैठे लोग कानून हाथ में लेना शायद अपनी शान समझते हैं और प्रशासन इनके आगे लाचार नजर आता है.

कोई टिप्पणी नहीं: