तीसरी बार एफिल टावर में बम की अफवाह. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 26 फ़रवरी 2011

तीसरी बार एफिल टावर में बम की अफवाह.


विश्व प्रसिद्द फ्रांस के सबसे मशहूर पर्यटक स्थल एफिल टावर को शुक्रवार को बम की अफवाह के बाद खाली करा दिया  गया। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि एफिल टावर के अलावा पेरिस की एक बड़ी इमारत को भी खाली कराया गया था।

समाचार एजेंसी के मुताबिक एफिल टावर और राजधानी की एक इमारत को अज्ञात फोन कॉल के बाद खाली कराया गया।
शनिवार को मीडिया ने खबर दी है कि पुलिस को दो फोन कॉल आए थे। एक में एफिल टावर और दसरे में टूर मोंटपार्नेसी इमारत में बम लगाए जाने की बात कही गई थी। मामले को गम्भीरता से लेते हुए अधिकारियों ने तत्काल एफिल टावर और दूसरी इमारत को खाली कराने का आदेश जारी कर दिया। दोनों इमारतों से 2000 लोगों को किसी अप्रिय घटना से पहले सुरक्षित निकाल लिया गया। उसके बाद पुलिस ने बम खोजने का काम शुरू किया लेकिन दो घंटे की अथक मेहनत के बाद दोनों इमारतों से कोई बम या विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला।

खोजबीन के बाद पुलिस ने टूर मोंटपार्नेसी इमारत में काम करने वाले लोगों को अंदर जाने की इजाजत दे दी लेकिन एफिल टावर को एहतियात के तौर बंद रखा गया। यह तीसरा मौका है, जब किसी ने एफिल टावर में बम लगे होने की झूठी खबर दी है। सितम्बर में एफिल टावर को दो बार बम की अफवाह के बाद खाली कराया गया था।
 

कोई टिप्पणी नहीं: