विश्व कप फाइनल मैच:सुरक्षा के कड़े इंतजाम. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 1 अप्रैल 2011

विश्व कप फाइनल मैच:सुरक्षा के कड़े इंतजाम.

मुंबई में शनिवार को भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले विश्व कप फाइनल मैच को ध्यान में रखते हुए।सेना, वायु सेना और नौसेना को मुंबई की सुरक्षा के लिए तैयार रखा गया है। मुंबई पुलिस के साथ साथ रैपिड एक्शन फोर्स और सीआईएसएफ के जवानों को भारी संख्या में तैनात कर दिया गया है। शनिवार को विश्व कप फाइनल मैच के लिए

खुफिया एजेंसियों ने वर्ल्ड कप के दौरान आंतकी हमले का खतरा बताया है। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां कोई कमी नहीं छोड़ना चाहतीं। मैच से दो दिन पहले ही स्टेडियम तक जाने वाली सड़क का चारों तरफ से घेराव कर दिया गया है। यहां तक कि अधिकारियों को भी जांच के बाद अंदर जाने दिया जा रहा है।

डिप्टी पुलिस कमिश्नर (ऑपरेशन्स) राजकुमार व्हातकर ने बताया कि 32,000 दर्शकों की क्षमता वाले वानखेड़े स्टेडियम की सख्त सुरक्षा की जा रही है। शहर के बाकी हिस्सों में भी कड़ी चेकिंग और नाकाबंदी की जा रही है। स्टेडियम के ऊपर का आसमान नो-फ्लाई ज़ोन घोषित कर दिया गया है। 180 से भी ज़्यादा सीसीटीवी स्टेडियम के अंदर और बाहर लगाए गए हैं। दर्शकों पर नज़र रखने के लिए विशेष पुलिस कंट्रोल रूम  बनाया गया है। नौसेना ने समदंर के रास्‍ते आतंकियों के घुसने की किसी भी आशंका से निपटने के लिए पूरी ताकत लगा दी गई है। आईएन औऱ आईसीजी जहाजों, फास्ट अटैक क्राफ्ट, गश्ती जहाज और फास्ट इंटरसेप्टर क्राफ्ट तैनात किए गए हैं।  अतिरिक्त चेक प्वाइंट बनाकर और नावों के लैंडिंग क्षेत्रों पर लोगों को तैनात कर सुरक्षा इंतजाम और तगड़ा कर दिया है। तटों के पास के गांवों में किसी प्रकार की घटना को रोकने के लिए अधिकारियों को और चौकन्ना कर दिया गया है। एलीट मरीन कमांडो को भी पर्याप्त संख्या में तैनात कर दिया गया है, जो हेलीकॉप्‍टर के जरिए हवा से भी निगरानी रखेंगे।

सीआईएसएफ के जवान स्टेडियम में आने वाले दर्शकों की चेकिंग करेंगे और एसआरपीएफ स्टेडियम की चौकसी करेगी। ठाणे और नवी मुंबई से पुलिस फोर्स लगाई जाएगी। समुद्र से आने वाले सारे रास्ते शनिवार को बंद रहेंगे। मैच वाले दिन स्टेडियम के दो किलोमीटर के दायरे में कई स्तरीय सुरक्षा रहेगी। बाहर से खाद्य पदार्थ स्टेडियम में लाना वर्जित रहेगा। केमिकल बॉम्ब की आशंका में पुलिस ने बाहर से पानी की बोतलें लाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। अंदर ही पानी की व्यवस्था की गई है।

पुलिस ने दर्शकों से अपील की है कि वे स्टेडियम पहुंचने के लिए निजी साधन की जगह पब्लिक साधन का प्रयोग करें जिससे कि पार्किंग की समस्या न हो। कई बड़े नेता पहले ही इस मैच को देखने के फैसले की घोषणा कर चुके हैं। भारत की राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे इस मैच को देखने मुंबई पहुंचेंगे। भाजपा नेता नितिन गडकरी ने मैच देखने आने की घोषणा की है।

कोई टिप्पणी नहीं: