भ्रष्टाचार से निपटने के लिए सख्त लोकपाल विधेयक तैयार करने में सामाजिक संगठनों की भागीदारी की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे गांधीवादी वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के डॉक्टर ने गुरुवार सुबह कहा कि अन्ना को रक्तचाप की हल्की शिकायत रहती है और यदि यह अनशन एक 2 दिन और चला तो उनकी हालत बिगड़ सकती है।
हजारे के साथ महाराष्ट्र से नई दिल्ली आए डॉक्टर नवीन ने गुरुवार सुबह उनकी स्वास्थ्य जांच की। डॉक्टर नवीन ने पत्रकारों को बताया कि हजारे को रक्तचाप की हल्की शिकायत रहती है। यदि उनका यह अनशन एक दो दिन और जारी रहा तो उनकी हालत बिगड़ सकती है। जन लोकपाल विधेयक तैयार करने में सामाजिक संगठनों की भागीदारी की मांग कर रहे हजारे के आमरण अनशन का गुरुवार को तीसरा दिन है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें