केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने हसन अली के सहयोगियों पर शिकंजा कसते हुए लगभग 20 हजार करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। यह दंड सहयोगियों द्वारा अपनी आय को घोषित न करने की वजह से लगाया गया है।
जल्द ही हसन अली से भी जुर्माना वसूलने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। हसन अली के जिन सहयोगियों पर यह जुर्माना लगा है, वे हैं-काशीनाथ तपुडिय़ा, चंद्रिका तपुडिय़ा, सैयद अहमद अब्बास नकवी और आरएम इंवेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी। चंद्रिका, काशीनाथ की पत्नी है, जो फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में है।
जल्द ही हसन अली से भी जुर्माना वसूलने की कार्रवाई शुरू की जाएगी। हसन अली के जिन सहयोगियों पर यह जुर्माना लगा है, वे हैं-काशीनाथ तपुडिय़ा, चंद्रिका तपुडिय़ा, सैयद अहमद अब्बास नकवी और आरएम इंवेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी। चंद्रिका, काशीनाथ की पत्नी है, जो फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में है।
वर्तमान में हसन अली व सहयोगियों से आयकर की डिमांड वर्तमान में बढ़कर लगभग 74 हजार करोड़ रुपए हो गई है। आय छुपाने के कारण मांगी गई दंड की राशि इन लोगों से मूल में मांगे गए आयकर डिमांड की 150 प्रतिशत है। वित्त मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक, यह राशि केवल आय को घोषित न किए जाने के कारण लगाई गई है। डिमांड के रूप में मांगी गई राशि को न जमा करने के कारण एक प्रतिशत प्रति माह के दर से लिए जाने वाला दंड इस राशि से अलग होगा।

1 टिप्पणी:
आप लाभदायक जानकारी देते हैं .
आज आपके ब्लॉग का लिंक 'ब्लॉग कि ख़बरें ' ब्लॉग पर लगाया जा रहा है .
http://blogkikhabren.blogspot.com/
एक टिप्पणी भेजें