मुख्य मंत्री को ले जा रहा हेलिकॉप्टर लापता. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 30 अप्रैल 2011

मुख्य मंत्री को ले जा रहा हेलिकॉप्टर लापता.


अरुणांचल प्रदेश के मुख्यमंत्री दोरजी खांडू को ले जा रहा हेलीकॉप्‍टर आज सुबह 10 बजे से लापता है। तवांग से गुवाहाटी की उड़ान पर चले हेलीकॉप्टर से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। हेलीकॉप्‍टर पर एक पुलिस उपाधीक्षक सहित 4 और लोग सवार हैं। 

पवनहंस का यह ए350-बी3 हेलीकॉप्‍टर सुबह 10 बजे रवाना हुआ और 11.30 बजे इसे लैंड करना था। लेकिन अब तक हेलीकॉप्‍टर ईटानगर नहीं पहुंचा है। अधिकारियों का कहना है कि तलाशी अभियान चल रहा है और रक्षा मंत्रालय को भी इस बारे में आगाह कर दिया गया है।

अधिकारी भूटान से भी संपर्क में हैं, ताकि यह पता लग सके कि कहीं हेलीकॉप्‍टर को किसी कारण से अप्रत्‍याशित स्थिति में लैंडिंग तो नहीं करनी पड़ी है। गृह मंत्रालय ने इस मामले में आपात बैठक बुलाई। इस बैठक के बाद गृह सचिव जी के पिल्लई ने कहा, ‘ईटानगर से बचाव दल रवाना कर दिया गया है।’ तलाशी अभियान में सेना भी जुट गई है। बताया ज रहा है कि हेलीकॉप्टर यूरोकॉप्टर बी-३ है और सिर्फ ४-५ महीने ही पुराना था।  कुछ दिनों पहले पूर्वोत्‍तर भारत में एक हेलिकॉप्टर लापता हो गया था। इसमें सेना के कई अफसर मारे गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं: