अमेरिका के राष्ट्रपति बाराक ओबामा ने वर्ष 2012 में दोबारा राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का इरादा जताया है। ओबामा के खिलाफ लड़ने के लिए रिपब्लिकन पार्टी में कई नेताओं की ओर से दावेदारी पेश की जा सकती है, लेकिन अभी मिनेसोटा के पूर्व गवर्नर टिम पॉलेंटी ने ही इस बारे में औपचारिक घोषणा की है।
ओबामा के सहयोगियों ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर एक वीडियो जारी कर तथा समर्थकों को ई-मेल भेजकर ओबामा की इस योजना की जानकारी दी है। उम्मीद की जा रही है कि इसी सप्ताह उम्मीदवारी की शुरुआती औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी।
ओबामा ने जनवरी 2009 में पद संभाला था, लेकिन उसके बाद दो सालों में उनकी लोकप्रियता में गिरावट देखी गई। मगर पियु रिसर्च सेंटर द्वारा किए गए एक जनमत सर्वेक्षण के नतीजों में कहा गया है कि ओबामा की स्थिति अभी अत्यधिक मजबूत है। मार्च में किए गए इस सर्वेक्षण में 47 फीसदी मतदाताओं ने कहा कि वे दोबारा ओबामा को चुनना चाहेंगे, जबकि 37 फीसदी ने कहा कि वे किसी रिपब्लिकन उम्मीदवार को चुनना चाहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें