धोनी को मानद पीएचडी की उपाधी. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 5 अप्रैल 2011

धोनी को मानद पीएचडी की उपाधी.


क्रिकेट विश्वकप जीतने के बाद सभी खिलाड़ियों सहित कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का ब्रांड वैल्यू काफी बढ़ गया है। झारखंड के इस सपूत के लिए प्रदेश में भी स्वागत के लिए लगातार सैकड़ों हाथें आगे बढ़ रही है। झारखंड सरकार ने महेन्द्र सिंह धोनी को मानद पीएचडी की उपाधी देने का निर्णय लिया है। इस आलोक में मेदिनीनगर में गत दो वर्ष पूर्व स्थापित नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय ने भी गंभीरता से विचार शुरू कर दिया है।

एनपी विश्वविद्यालय के प्रिमियर कॉलेज गणेश लाल अग्रवाल महाविद्यालय के ग्राउंड पर अपने शुरुआती दिनों में महेन्द्र सिंह धोनी क्रिकेट खेल चुके हैं। भूतकाल के उस क्षण को याद करते हुए विवि प्रशासन मानद पीएचडी देने पर कुलपति डा. फिरोज अहमद के नेतृत्व में गहन विमर्श शुरू कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार कुलपति ने इसे विवि के लिए गर्व और खुशी की बात करार देते हुए कहा कि झारखंड वामपंथी उग्रवादी गतिविधियों के लिए पहचाना जाने लगा है। इसी के बीच महेन्द्र सिंह धोनी ने राज्य को अलग पहचान दिलायी है। उन्होंने कहा कि विवि के जिस मैदान पर महेन्द्र सिंह धोनी क्रिकेट खेल चुके हैं उस मैदान में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें मानद पीएचडी की डिग्री देना वाकई बड़ा ही सुंदर और सुखद अनुभव का अहसास करायेगा। जानकारी के अनुसार विवि के रजिस्ट्रार डा. प्रकाश कुमार वर्मा ने श्री धोनी को मानद पीएचडी की उपाधि देने संबंधित सभी प्रक्रियाएं विवि शीघ्र पूरा कर लेगी। प्रदेश के मानव संसाधन मंत्री का विवि क्षेत्र से होने का लाभ भी ऐसा करने में पूरा मिलेगा।
 

कोई टिप्पणी नहीं: