असम विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत राज्य की 126 में से 62 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को मतदान होगा। ये सीटें राज्य के 13 जिलों में स्थित हैं। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सुदूर क्षेत्रों में स्थित मतदान केंद्रों के लिए चुनावकर्मी शुक्रवार से ही रवाना हो गए हैं। वहीं, जिन कर्मियों को जिला या उप जिला मुख्यालय के निकट मतदान केंद्रों पर जाना है, वे आज शाम रवाना होंगे।
चुनाव कर्मियों को ले जाने के लिए बसें, बैलगाड़ी और नौकाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन उत्तरी कछार जिले के कुछ सुदूर क्षेत्रों तक चुनाव कर्मियों के दल को चढ़ाई करते हुए जाना पड़ा है। ऐसे क्षेत्रों तक पहुंचने में तीन दिन का वक्त लगता है।
करीब 44 लाख पुरुषों और 41 लाख महिलाओं सहित 85,09,011 मतदाता मुख्यमंत्री तरुण गोगोई सहित 485 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इन उम्मीदवारों में 447 पुरुष और 38 महिलाएं शामिल हैं।
मतदाता 11,264 मतदान केंद्रों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कुल 2,033 मतदान केंद्रों की अत्यधिक संवेदनशील केंद्र के रूप में पहचान की गयी है। 2,985 केंद्र मध्यम रूप से संवेदनशील, जबकि 817 केंद्र संवेदनशील हैं।
चुनाव कर्मियों को ले जाने के लिए बसें, बैलगाड़ी और नौकाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन उत्तरी कछार जिले के कुछ सुदूर क्षेत्रों तक चुनाव कर्मियों के दल को चढ़ाई करते हुए जाना पड़ा है। ऐसे क्षेत्रों तक पहुंचने में तीन दिन का वक्त लगता है।
करीब 44 लाख पुरुषों और 41 लाख महिलाओं सहित 85,09,011 मतदाता मुख्यमंत्री तरुण गोगोई सहित 485 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इन उम्मीदवारों में 447 पुरुष और 38 महिलाएं शामिल हैं।
मतदाता 11,264 मतदान केंद्रों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। कुल 2,033 मतदान केंद्रों की अत्यधिक संवेदनशील केंद्र के रूप में पहचान की गयी है। 2,985 केंद्र मध्यम रूप से संवेदनशील, जबकि 817 केंद्र संवेदनशील हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें