
भारत को पहला विश्व कप दिलाने वाले कप्तान कपिल देव को क्रिकेट में उनकी शानदार उपलब्धियों के लिये ‘ग्लोबल डाइवर्सिटी अवार्ड फ़ार स्पोर्ट्स 2011’ से नवाजा गया. कपिल को हाल में आईसीसी हाल आफ़ फ़ेम 2010 में भी शामिल किया गया था.
लेबर पार्टी के सांसद और गृह विभाग की प्रवर समिति के अध्यक्ष केथ वाज ने बीती रात इस कार्यक्रम की मेजबानी की और कपिल को ‘वैश्विक स्पोर्टिंग आइकन’ करार किया. वाज द्वारा गठित संस्था ‘नेक्स्ट स्टेप फ़ाउंडेशन’ ने यह पुरस्कार शुरू किया है और बालीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को भी इससे नवाजा जा चुका है. इसके अलावा यह पुरस्कार ब्रिटेन के शीर्ष मोटर रेसिंग ड्राइवर लुईस हैमिल्टन को भी दिया जा चुका है.
पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान को यह पुरस्कार ‘डिमिस्टिफ़ाइंग इंडिया’ संस्था के अरजान वकारिया ने प्रदान किया और इस मौके पर वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लायड, पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज फ़ारूख इंजीनियर, लेबर पार्टी के सांसद और शीर्ष अनिवासी भारतीय वीरेंद्र शर्मा तथा सासंद श्रीमति वालेरी वाज भी मौजूद थी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें