
बिहार की राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने बच्चे को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस मौत से गुस्साए लोगों ने ट्रक ड्राइवर को इस कदर पीटा कि उसकी मौत हो गई। लोगों ने तीन ट्रकों को भी आग के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार देर रात खगौल निवासी सुकेश कुमार अपने 10 वर्षीय बेटे अजीत के साथ साइकिल से बोचाचक गांव से अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में ही एक ट्रक ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में अजीत की मौत हो गई।
इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया तथा ड्राइवर को ट्रक से खींचकर जमकर पिटाई कर दी। घायलावस्था में चालक को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। गुस्साए लोगों ने तीन ट्रकों को भी फूंक दिया। लोगों ने घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया। बाद में हालांकि, पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया। फुलवारी शरीफ के डीएसपी राकेश दूबे ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज करा दी गई है तथा पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें