जस्टिस हेगड़े का आज इस्तीफे पर फैसला. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 23 अप्रैल 2011

जस्टिस हेगड़े का आज इस्तीफे पर फैसला.


लोकपाल पर बनी ड्राफ्टिंग कमिटी में शामिल कर्नाटक के लोकायुक्त संतोष हेगड़े आज दिल्ली में ऐलान करने वाले हैं कि वह ड्राफ्टिंग कमिटी में बने रहेंगे या नहीं। वहीं दूसरी ओर, सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे भी हेगड़े को मनाने के लिए दिल्ली पहुंच रहे हैं। शनिवार शाम 5 बजे दिल्‍ली में सिविल सोसायटी के सदस्‍यों की बैठक होने जा रही है। 

कांग्रेस ने हेगड़े पर कर्नाटक में भ्रष्टाचार रोकने में विफल रहने का आरोप लगाया था। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया था कि हेगड़े कर्नाटक के भ्रष्ट मुख्यमंत्री येदयुरप्पा को बचा रहे हैं। इन आरोपों के बाद हेगड़े ने कमिटी छोड़ने की इच्छा जाहिर की थी। विवादों के बीच सिविल सोसायटी के प्रतिनिधियों की यह बैठक काफी अहम होगी। पहले वंशवाद, फिर अमर-मुलायम-भूषण से बातचीत की सीडी, इलाहाबाद में स्टैंप ड्यूटी में चोरी का आरोप और नोएडा में कम कीमत में प्लॉट के आवंटन से घिरे ड्राफ्टिंग कमेटी के सह-अध्यक्ष शांति भूषण का नाम कई विवादों से जुड़ गया है। ऐसे में आज की बैठक में सिविल सोसायटी के लोग राजनीतिक हमलों से निपटने की रणनीति तय कर सकते हैं। शुक्रवार को यूपी की मुख्‍यमंत्री मायावती लोकपाल बिल कमिटी में दलित प्रतिनिधि को शामिल नहीं किए जाने पर केंद्र सरकार और सिविल सोसायटी पर निशाना साधा। उन्‍होंने कमिटी को नए सिरे से बनाने और इसमें पिछड़ा वर्ग का सदस्‍य लिए जाने की मांग की। मायावती की इस मांग से सहमति जताते हुए दिग्विजय सिंह ने भी कहा है कि कमिटी में दलितों को भी प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: