जोशी ने पी ए सी रिपोर्ट सौंपी. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 30 अप्रैल 2011

जोशी ने पी ए सी रिपोर्ट सौंपी.

2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच की मसौदा रिपोर्ट को अस्वीकार किए जाने से विचलित हुए बिना लोक लेखा समिति (पीएसी) के अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी ने समिति के प्रमुख के रूप में अपने कार्यकाल के अंतिम दिन इसे शनिवार को लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को सौंप दिया।

जोशी ने अधिकारियों के माध्यम से लोकसभा अध्यक्ष कार्यालय को यह रिपोर्ट भेजी। इसके साथ उन्होंने एक संदर्भ पत्र भी भेजा है। प्रधानमंत्री कार्यालय, प्रधानमंत्री और अन्य की कटु आलोचना करने वाली इस विवादास्पद मसौदा रिपोर्ट को गुरुवार को 21 सदस्यीय समिति की हंगामेदार बैठक में बहुमत से अस्वीकार कर दिया गया था।

जोशी ने दावा किया था कि उन्होंने बैठक स्थगित कर दी थी, जबकि कांग्रेस सदस्यों ने आरोप लगाया कि वह बैठक का बहिष्कार कर चले गए थे, जिसके बाद उन्होंने राज्यसभा सांसद सैफुद्दीन सोज को बैठक की अध्यक्षता करने के लिए अध्यक्ष चुना। बाद की बैठक में इस मसौदा रिपोर्ट को खारिज कर दिया गया। कांग्रेस और द्रमुक के 11 सदस्य और सपा एवं बसपा के एक-एक सदस्य ने रिपोर्ट को मंजूर करने के खिलाफ मतदान किया।

कोई टिप्पणी नहीं: