सचिन को भारत रत्न दिए जाने की सिफारिश. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 5 अप्रैल 2011

सचिन को भारत रत्न दिए जाने की सिफारिश.


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने राज्य विधानसभा में मंगलवार को यह ऐलान किया कि उनकी सरकार केंद्र से सचिन तेंडुलकर को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ दिए जाने की सिफारिश करेगी।

दो अप्रैल को भारत को २८ साल बाद क्रिकेट विश्व कप जिताने वाली टीम के अहम सदस्य सचिन तेंडुलकर को भारत रत्न दिए जाने की मांग लंबे समय से हो रही है। ‘भारत रत्न’ से नवाजी जा चुकीं मशहूर गायिका लता मंगेशकर के अलावा कई हस्तियां और आम लोग यह मांग एक अरसे से कर रहे हैं। आज तक किसी क्रिकेटर या किसी अन्य खेल से जुड़े खिलाड़ी को यह सम्मान नहीं दिया गया है। सचिन पहले और एकमात्र क्रिकेटर हैं जिन्‍हें भारत का सर्वोच्‍च खेल सम्‍मान ‘राजीव गांधी खेल रत्‍न पुरस्‍कार’ दिया जा चुका है। क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा नाम बन चुके सचिन रमेश तेंडुलकर ने अपने 21 साल के क्रिकेट करियर में अनगिनत रिकॉर्ड बनाए और तोड़े हैं।

 देश में वर्ल्‍ड कप की जीत का जश्‍न जारी है और इस खुशी में शरीक सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने इच्‍छा जाहिर की है कि सचिन तेंडुलकर अगला वर्ल्‍ड कप भी खेलें और जीतें। इस बार वर्ल्‍ड कप में टीम इंडिया की जीत के लिए उपवास रखने वाली लता मंगेशकर ने कहा कि यह उनका सपना था कि टीम इंडिया सचिन के लिए विश्‍व कप जीते। सचिन की प्रशंसक लता मंगेशकर ने कहा कि वर्ल्‍ड कप खिताब जीतने के बाद वह अभी तेंडुलकर से नहीं मिल सकी हैं। वह टीम इंडिया की जीत से बेहद खुश हैं और सचिन को निजी तौर पर मुबारकवाद देंगी।    

 पाकिस्तान के खिलाफ गुजरांवाला में 18 दिसंबर, 1989 को वनडे क्रिकेट में सचिन ने पदार्पण किया था। सचिन वनडे और टेस्‍ट मैचों में सबसे अधिक रन बनाने का रिकार्ड अपने नाम करने वाले सचिन के नाम 67 रिकार्ड हैं और इस वजह से उन्‍हें ‘रिकार्डों का बादशाह’ भी कहा जाता है। टेस्‍ट और वनडे मैचों को मिलाकर सचिन के नाम 99 शतक हैं जो एक विश्‍व रिकार्ड है। वनडे में सबसे अधिक बार मैन ऑफ द मैच (61) और वनडे में सबसे अधिक बार मैन ऑफ द सीरीज (15) का भी रिकार्ड सचिन के नाम है। सचिन दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्‍होंने वनडे मैचों में 18 हजार रनों का आंकड़ा पार किया। सचिन तेंडुलकर अब तक 453 वनडे मैचों में 45.16 की औसत से 20980  रन बना चुके हैं। वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक (200) बनाने वाले वे दुनिया के पहले और एकमात्र बल्लेबाज हैं। सचिन ने वनडे क्रिकेट में 48 शतक लगाए हैं।

 15 नवंबर, 1989 को कराची में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट करियर की शुरुआत करने वाले सचिन ने अब तक 177 टेस्ट मैचों में 56.94  की औसत से 14692 रन बनाए हैं। वे टेस्ट मैचों में भी दुनिया में सबसे ज़्यादा रन और शतक (51) बनाने वाले खिलाड़ी हैं। सचिन अब तक 6 विश्व कप खेल चुके हैं। विश्व कप में सचिन के नाम सबसे अधिक (2278 रन), सबसे अधिक अर्धशतक (15), सबसे अधिक शतक (6), 2003 वर्ल्‍ड कप में सबसे अधिक रन (673), सबसे अधिक मैन ऑफ द मैच अवार्ड (8) और तीसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी (राहुल द्रविड़ के साथ 237 रनों की साझेदारी) का रिकार्ड है।

कोई टिप्पणी नहीं: