अधिकारियों के 20 परिसरों की तलाशी. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 5 अप्रैल 2011

अधिकारियों के 20 परिसरों की तलाशी.


सीबीआई ने मंगलवार को राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान लॉन बॉल प्रतिस्पर्धा के लिए बिछाई गई सिंथेटिक टर्फ में कथित अनियमितताओं के संबंध में डीडीए और सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के 20 परिसरों की तलाशी ली। इसके अलावा एक निजी कंपनी के कार्यालयों की भी तलाशी ली गई।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एजेंसी के अधिकारियों ने इस संबंध में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी के तहत आपराधिक साजिश का ताजा मामला दायर किया था। इसके बाद राजधानी और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र स्थित कई परिसरों की तलाशी ली गई।

डीडीए और सीपीडब्ल्यूडी के कई अधिकारियों के रिहायशी और कार्यालय परिसरों के अलावा निजी कंपनी जुबली स्पोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के परिसरों की भी तलाशी हुई। राष्ट्रमंडल खेलों में कथित अनियमितताओं के संबंध में यह नवमां मामला है।

कोई टिप्पणी नहीं: