सीमा पार से लगभग 100 आतंकवादी जम्मू - कश्मीर में घुसने की फिराक में हैं। गृह मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक , पाकिस्तान स्थित टेररिस्ट कैंपों में करीब 800 आतंकवादी इस समय मौजूद हैं। गृह मंत्रालय के अधिकारियों का कहना था कि हमारे कई बार कहने के बावजूद भी पाकिस्तान में आतंक का कारोबार चालू है और वहां 42 कैंपों में सैकड़ों आतंकवादी ट्रेनिंग ले रहे हैं।
खुफिया जानकारी के मुताबिक , पाकिस्तानी तंत्र लश्कर ए तैबा और हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादियों को भारत में घुसपैठ कराने की कोशिश कर सकते हैं। लादेन की मौत के बाद से पाकिस्तान पर दुनिया भर की निगाहें लग गई हैं। इस घुसपैठ का मकसद दुनिया का ध्यान बांटना है। हाल ही में एलओसी पर पाकिस्तानी सेना ने ग्रेनेड हमले , मशीनगन और छोटे हथियारों से फायरिंग कर युद्धविराम का उल्लंघन किया है। इसके पीछे उनका इरादा घुसपैठ कराना था। अधिकारियों का कहना है कि सेना पूरी तरह से तैयार है और घुसपैठ की हर कोशिश को नाकाम कर देगी।
सेना ने कुपवाड़ा में आतंकवादियों का एक ठिकाने का पता लगाकर बड़ी तादाद में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है। बताया जाता है कि इसे घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों के लिए रखा गया था। रविवार को एक सीनियर आर्मी अफसर ने बताया कि सेना ने कुपवाड़ा जिले के राजवर जंगली इलाके में छापा मार कर 12 एके राइफलें , एक अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर , 40 अंडर बैरल ग्रेनेड और 31 हैंड ग्रेनेड बरामद किए। इसके अलावा आईईडी के 10 डिब्बे , 48 डेटोनेटर , एके 47 की 42 मैगजीन वगैरह भी मौके से मिले।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें