मुंबई से लखनऊ जा रही उद्योनगरी एक्सप्रेस आज तड़के मध्य प्रदेश में विदिशा जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ट्रेन के सात डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हादसा सुबह छह बजकर 20 मिनट पर हुआ। डीआरएम घनश्याम सिंह ने बताया कि यह घटना सौराई और सुमेर स्टेशनों के बीच हुई।
सेंट्रल रेलवे के पीआरओ ए के सक्सेना ने घटना की पुष्टि की है। एसपी आईपी अरजारिया के मुताबिक इस हादसे में करीब 25 लोग घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए विदिशा स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में करीब 10 लोगों की हालत गंभीर है। मेडिकल टीम मौके पर पहुंच गई है। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें