सरकारी विमानन कम्पनी एयर इंडिया के पायलटों की हड़ताल के कारण यात्रियों को हुई असुविधा को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को एयर इंडिया के कुप्रबंधन की जांच कराने की मांग के साथ ही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से विमानन कम्पनी के ताजा संकट के लिए जिम्मेदार का नाम बताने के लिए कहा।
भाजपा के प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि एयर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अरविंद जाधव सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय को रिपोर्ट करते हैं और उन्होंने आरोप लगाया कि ताजा संकट कम्पनी को बंद करने की एक साजिश हो सकती है। उन्होंने पूछा, "क्या यह एयर इंडिया को बंद करने की एक साजिश है? प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि इस संकट के लिए कौन जिम्मेदार है। क्या यह तय किया गया है कि पायलटों के बहाने कम्पनी में हुई लूट को छुपाया जाएगा और इसे बंद कर दिया जाएगा? यदि विमानन कम्पनी बंद होती है, तो इसका फायदा किसे मिलेगा?"
एक प्रशिक्षित पायलट और पूर्व केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री रूडी ने कहा कि सरकार ने कहा था कि एयर इंडिया और इंडियन एयरलाइंस के विलय और नए विमानों की खरीददारी से कम्पनी मुनाफे में आ जाएगी। रूडी ने कहा कि वे पायलटों के दोस्त नहीं हैं, लेकिन फिर भी पायलट 2007 में विमानन कम्पनियों के विलय के बाद से ही वेतन में समानता की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पायलटों ने हर माह 80 घंटे की उड़ान के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किया था, लेकिन उनका सिर्फ 45 घंटे ही उपयोग हो रहा है।
रूडी ने कहा कि निजी विमानन कम्पनियों को 1,000 प्रशिक्षित पायलट चाहिए और यदि 800 पायलट एयर इंडिया से निकलते हैं, तो इसका फायदा निजी विमानन कम्पनियों को होगा। उन्होंने कहा कि हड़ताल शुरू होने के बाद से ही निजी कम्पनियों ने किराया बढ़ा दिया और सरकार का रवैया निजी कम्पनियों को लाभ पहुंचाने वाला है। भारतीय वाणिज्यिक पायलट संघ के पायलट मंगलवार मध्यरात्रि से हड़ताल पर हैं। वह अपने अन्य साथियों के समान वेतन की मांग कर रहे हैं। इसके कारण विमानन कम्पनी एयर इंडिया की घरेलू उड़ानें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। रूडी ने पूछा, "प्रधानमंत्री को यह बताना चाहिए कि इंडियन एयरलाइंस और एयर इंडिया के विलय और इसे मिली असफलता के लिए कौन जिम्मेदार है। सभी फायदेमंद मार्गों को दूसरी कम्पनियों को बेचने के लिए कौन जिम्मेदार है।" उन्होंने सवाल किया, "एयर इंडिया के फायदे वाले मार्गों को बेचने के लिए जिम्मेदार कौन है? एयर इंडिया में किए गए निवेश का क्या हुआ? विमानन कम्पनी की एक लाख करोड़ रुपये की सम्पत्ति को बेचने के लिए जिम्मेदार कौन है? एयर होस्टेस की बहाली रोकने के लिए कौन जिम्मेदार है, जिसके कारण पिछले दो सालों में 700 उड़ानें रद्द की गईं?"
रूडी ने कहा, "यह एक बहुत बड़ा घोटाला है। कुप्रबंधन को छुपाने की कोशिश की जा रही है। मेरे खयाल से यह राष्ट्रमंडल खेल और 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन से बड़ा घोटाला है और पायलट पर आरोप मढ़ कर इसे छुपाने की कोशिश की जा रही है।" उन्होंने कहा कि नागरिक उड्डयन पर संसद की स्थायी समिति ने भी विमानन कम्पनी के प्रबंधन पर उंगली उठाई थी, लेकिन जाधव पर उसका कोई असर नहीं पड़ा।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें