जारबोम गामलिन अरुणाचल के नए मुख्यमंत्री. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 6 मई 2011

जारबोम गामलिन अरुणाचल के नए मुख्यमंत्री.


 अरुणाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री जारबोम गामलिन ने राज्य के नए सीएम के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. राजभवन में राज्यपाल जे.जे. सिंह ने गमगीम माहौल में आनन-फानन में उन्हें शपथ दिलाई. गत शनिवार को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मुख्यमंत्री दोरजी खांडू के निधन के कारण गामलिन को नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाना अनिवार्य हो गया था. खांडू के पार्थिव शरीर को दुर्घटना स्थल से गुरुवार सुबह लाया गया. 

नए मुख्यमंत्री के लिए छह नाम प्रस्तावित किए गए थे जिनमें से गामलिन के नाम पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार रात लगभग नौ बजे अपनी सहमति दी. शपथ-ग्रहण के अवसर पर केंद्रीय मंत्री वी. नारायणसामी, मुकुल वासनिक, सलमान खुर्शीद एवं बिजॉय कृष्णा हांडिक मौजूद थे.

गामलिन लोकसभा सदस्य रह चुके हैं. ऊर्जा मंत्री के रूप में उन्होंने राज्य में जलविद्युत परियोजनाएं स्थापित करने के लिए कई बड़ी कम्पनियों को निवेश के लिए राजी किया. शपथ ग्रहण के तुरंत बाद गामलिन ने कहा, "मैं दोरजी खांडू की जनकल्याणकारी नीतियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हूं. मुझे दुख है कि शपथ इसी दिन लेना पड़ा जिस दिन खांडू का पार्थिव शरीर दुर्घटना स्थल से लाया गया है."

 मुख्यमंत्री खांडू को तवांग से ईटानगर ले जा रहा पवन हंस कम्पनी का हेलीकॉप्टर एएस 350 बी-3 शनिवार सुबह 9.50 बजे लापता हो गया था. करीब 96 घंटे तक चले तलाशी अभियान के बाद बुधवार सुबह करीब 10 बजे खोजी दल ने सुदूर लोबोतंग क्षेत्र में हेलीकॉप्टर का मलबा पाया और उनकी मौत की पुष्टि हो पाई. खांडू की मौत की पुष्टि होने के चंद घंटों बाद ही उनके उत्तराधिकरी को लेकर प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई थी.

गामलिन के अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व राज्य के शहरी विकास मंत्री नबाम तुकी, गृह मंत्री ताको दोबी, वित्त मंत्री सेतोंग सेना, पूर्व मुख्यमंत्री मुकुट मिथी और सांसद तकाम संजय भी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल थे.

कोई टिप्पणी नहीं: