अरुणाचल प्रदेश के सीएम दोरजी खांडू सहित पांच लोगों को लेकर लापता हुए हेलीकॉटर का पता लग गया है। हेलीकॉप्टर के पता लगने के साथ ही साथ एक बुरी खबर में समाने आ रही है। हेलीकॉप्टर में सवार दोरजी खांडू सहित पांचों लोगों की मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार खोज अभियान में जुटे सेना के जवानों ने हेलीकॉप्टर के मलवे को लोबोथांग से बरामद किया है। जवानों ने सीएम खांडू सहित पांचों लोंगों के शव को भी बरामद कर लिया है।
30 अप्रैल को सीएम खांडू सहित पांच लोगों को लेकर तवांग से ईंटानगर के लिये उड़ा हेलीकॉप्टर रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया था। उसके बाद से लगभग 3 हजार जवानों की टीम को सीएम की खोज में लगाया गया था। पड़ोसी मुल्क भूटान से भी मदद मांगी गई थी। मंगलवार को भारतीय अंतरिक्ष शोध अनुसंधान केन्द्र (इसरो) के राडार ने पहले सम्भावित सुराग के तौर पर तवांग जिले में सेला दर्रे के पास नागारजीजी इलाके में धातु टुकड़ों का पता लगाया था।
इसरो के राडार ने इस इलाके में कुछ धातु के चमकीले टुकड़ों का पता लगाया था। ऐसा माना जा रहा था कि सम्भवत: यह टुकड़े लापता हेलिकॉप्टर के हो सकते हैं। और अंत: हुआ भी ऐसा ही वह मलवे की बरामदगी के साथ ही साथ सीएम खांडू के शव को भी बरामद कर लिया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें