अल कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद गृह मंत्रालय ने देश भर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। गृहमंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि इससे साबित होता है कि पाकिस्तान आतंकवादियों का पनाहगार है।
गृहमंत्री पी चिदंबरम ने ओसामा बिन लादेन के मारे जाने की खबर आने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि ओसामा का पाकिस्तान में मारा जाना यह साबित करता है कि पाकिस्तान में आतंकवादियों को पनाह मिलती है। उन्होंने पाकिस्तान पर दबाव बनाते हुए कहा कि उसे मुंबई हमले के गुनाहगारों को भारत को सौंप देना चाहिए। ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से महज 150 किमी की दूरी पर अबोटाबाद नामक छोटे से शहर के एक घर में रह रहा था। वहीं पर अमेरिकी कमांडो की कार्रवाई में वह मारा गया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें