ओसामा बिन लादेन मारा गया. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 2 मई 2011

ओसामा बिन लादेन मारा गया.

 आतंकी संगठन अल कायदा के चीफ ओसामा बिन लादेन और  11 सितंबर, 2001 आतंकी हमले का मुख्य आरोपी  अमेरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए के लिए सर्वाधिक वांछित व्यक्ति ओसामा बिन लादेन इस्लामाबाद से करीब 150 किलोमीटर दूर मारा गया मारा गया। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अमेरिका पर 9/11 हमले के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन को इस्लामाबाद में एक कंपाउंड में मारा गया। इस ऑपरेशन में कोई अमेरिकी सैनिक घायल नहीं हुआ।

अमेरिका के मुताबिक लादेन के शव को बरामद कर लिया गया है। अमेरिकी प्रेसिडेंट बराक ओबामा ने अपने भाषण में लादेन के मारे जाने की पुष्टि की। ओबामा ने अपने भाषण में कहा कि लादेन पाकिस्तान में मारा गया।

ओसामा  बिन लादेन के पाकिस्तान के इस्लामाबाद में छिपे होने की पुख्ता खबर अमेरिकी इंटेलिजेंस एजेंसियों को हफ्ते भर पहले ही मिल गई थी। सूत्रों के मुताबिक पाक की इंटेलिजेंस एजेंसी के साथ एक साझा अभियान में रविवार रात इस्लामाबाद में उस घर में ऑपरेशन शुरू किया गया, जहां लादेन छिपा हुआ था। गोलीबारी के बाद लादेन को मार गिराया गया। इस अभियान के बारे में ओबामा ने बताया कि ऑपरेशन में शामिल सभी अमेरिकी सैनिक सुरक्षित हैं।

जैसे ही अमेरिका में लादेन के मारे जाने की खबर फैली , लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोग बड़ी तादाद में व्हाइट हाउस के बाहर जमा हो गए। वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर 9/11 को हुए हमले के बाद अमेरिका ओसामा बिन लादेन के पीछे पड़ा हुआ था। तत्कालीन राष्ट्रपति बुश ने ओसामा को मार गिराने के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगाया , लेकिन वह ओसामा का पता लगाने तक में नाकाम रहे थे। अब करीब 10 साल बाद अमेरिका को इस मोस्ट वॉन्टेड आतंकी को मार गिराने में कामयाबी मिली है।


कोई टिप्पणी नहीं: