सायना नेहवाल मलेशिया ओपन के फाइनल में. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 7 मई 2011

सायना नेहवाल मलेशिया ओपन के फाइनल में.


 योनेक्स-सनराइज मलेशिया ओपन ग्रां पी गोल्ड-2011 का खिताबी मुकाबला भारत की सायना नेहवाल और चीन की जिन वांग के बीच खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला रविवार को होगा।

सायना ने शनिवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में कोरिया की जी ह्यून सुंग को 21-14, 21-13 से पराजित किया जबकि वांग ने कोरियाई प्रतिद्वंद्वी युन जू बेई को 21-6, 21-19 से मात दी।

विश्व की चौथी वरीयता प्राप्त सायना ने सुल्तान अब्दुल हालिम स्टेडियम में खेले गए मैच में प्रतियोगिता की सातवीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सुंग को 35 मिनट में हार का स्वाद चखाया। दूसरी ओर, विश्व की तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी वांग ने बेई को 34 मिनट में हराया।

सायना ने क्वार्टर फाइनल में मौजूदा विश्व चैम्पियन चीन की लिन वांग को 14-21, 21-19, 21-19 से हराया था। गुरुवार को खेले गए दूसरे दौर के मुकाबले में सायना ने जापान की अयाने कुरिहारा को हराया था।
नई दिल्ली में आयोजित इंडिया ओपन बैडमिंटन में निराशाजनक तौर पर पहले दौर में हारने वाली सायना ने पहले दौर में सिंगापुर की खिलाड़ी चेन जियायुआन पर जीत हासिल की थी। सायना को इस टूर्नामेंट में महिला एकल वर्ग में शीर्ष वरीयता दी गई है।

सायना और वांग के बीच अब तक दो बार भिड़ंत हुई है। दोनों ही मौकों पर वांग को जीत मिली। दोनों खिलाड़ी पहली बार 2009 के मलेशिया ओपन में आमने-सामने हुई थीं, जिसमें वांग ने सायना को 21-14, 21-10 से हराया था। सायना और वांग की भिड़ंत मलेशिया ओपन सुपर सीरीज -2010 के दौरान हुई, जिसमें वांग ने 14-21, 21-8, 21-11 से जीत हासिल की थी। वांग को मुख्य तौर पर उनके आक्रमक खेल के लिए जाना जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं: