बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सिवापट्टी थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम नक्सलियों ने एक बारूदी सुरंग में विस्फोट कर एक पुलिस जीप को उड़ा दिया जिससे एक थाना प्रभारी समेत तीन लोग घायल हो गए। ने
पुलिस के अनुसार मोतिहारी जिले के राजेपुर थाना प्रभारी पुलिस जीप से मुजफ्फरपुर जिले से अपने थाना क्षेत्र में लौट रहे थे। डेरा चौक के समीप उनकी जीप को नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर उड़ा दिया।
राज्य के पुलिस महानिदेशक नीलमणि ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस विस्फोट में थाना प्रभारी, एक चौकीदार तथा जीप का चालक घायल हो गया है। घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक तथा मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें