जरुरी होने पर फिर होगी पाक में कार्रवाई. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 5 मई 2011

जरुरी होने पर फिर होगी पाक में कार्रवाई.

अमेरिका ने साफ कर दिया है ओसामा बिन लादेन के खिलाफ की गई कार्रवाई के लिए उसे कोई पछतावा नहीं है और अगर जरूरत हुई तो वह पाकिस्तान के अंदर ऐसी ही कार्रवाई फिर करेगा। खतरनाक आतंकवादियों के खिलाफ उसकी यह कड़ी नीति जारी रहेगी।

पाकिस्तान के अंदर कार्रवाई करके ओसामा बिन लादेन को मार गिराए जाने के बाद कई कोनों से यह बात उठी थी कि यह पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन है। चीन और ब्रिटेन जैसे देशों ने भी इस कार्रवाई के तरीके पर सवाल उठाए थे। पाकिस्तान ने कहा था कि ऐसी कार्रवाई दोबारा नहीं होनी चाहिए।

मगर अमेरिका ने इन सबको करारा जवाब देते हुए कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो वह पाकिस्तान के अंदर दोबारा ऐसी कार्रवाई करने में नहीं हिचकेगा। वाइट हाउस के प्रेस सचिव जे. कार्नी ने ओसामा बिन लादेन को मार गिराने के अभियान को सफल बताया है. इसके पहले पाकिस्तान ने कहा कि ' अगर वह देश (पाकिस्तान) अपनी जमीन पर मौजूद संदिग्ध आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता, तो ओबामा प्रशासन की यह नीति जारी रहेगी। ' ओबामा प्रशासन ने यह भी कहा है कि अगर लादेन अमेरिकी कमांडो के सामने आत्मसमर्पण की पेशकश करता, तो उसे जीवित पकड़ लिया जाता।

2 टिप्‍पणियां:

भारतीय नागरिक - Indian Citizen ने कहा…

rajneesh ji, bharat ke galat nakshe ko chhapne ke sthaan par theek naksha chhapen...

आर्यावर्त डेस्क ने कहा…

मगर नक्सा तो पकिस्तान का लगाया है !!