बीजेपी का विधायक गिरफ्तार. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 5 मई 2011

बीजेपी का विधायक गिरफ्तार.


 केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार सुबह पंजाब के मुख्य संसदीय सचिव और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक राज खुराना को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया। बुधवार को खुराना के आधिकारिक निवास पर छापे की कार्रवाई शुरू की गई थी। 

सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तारी गुरुवार सुबह सात बजे की गई। बुधवार रात को उनके आधिकारिक घर पर छापे की कार्रवाई शुरू की गई थी। सेक्टर 39 में उच्च सुरक्षा वाले मंत्रालय बंगला परिसर में बुधवार रात को शुरू की गई छापे की कार्रवाई पूरी रात जारी रही । खुराना के घर से एक महंगी पोर्स कार, 15 लाख रुपए की नकदी और चेक बरामद किए गए हैं। माना जा रहा है कि यह राशि एक जमीन सौदे से प्राप्त की गई है।

खुराना के एक करीबी ने कहा कि सीबीआई द्वारा बरामद किए गए दस्तावेज और नकदी पोर्स कार से मिले हैं, राज खुराना के घर से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। खुराना पंजाब के राजपुरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और वह भाजपा-अकाली दल गठबंधन सरकार में मुख्य संसदीय सचिव वित्त हैं।


कोई टिप्पणी नहीं: