भारतीय विमान को उड़ाने की योजना थी. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 8 मई 2011

भारतीय विमान को उड़ाने की योजना थी.


अल कायदा ने भारतीय एयरलाइंस के एक विमान को उड़ाने की योजना बनाई थी। इसकी पूरी जानकारी अमेरिका को थी। इसके अलावा अमेरिका को इसकी भी जानकारी थी कि पाकिस्तान में कितने भारत विरोधी कैंप, आईएसआई और पाकिस्तानी आर्मी के सहयोग से चल रहे हैं। लेकिन उन्होंने यह जानकारी भारत सरकार के साथ साझा नहीं की।

गुआंटानामो बे जेल में बंद आतंकवादियों से पूछताछ में इन तथ्यों का खुलासा हुआ। विकीलीक्स के हाल में जारी दस्तावेजों से खुलासा हुआ है कि अमेरिका को इस बात की पूरी जानकारी थी कि भारत में सक्रिय आतंकवादी पाकिस्तान के इशारे पर काम कर रहे हैं। उन्हें यह भी मालूम था कि जेल में बंद कम से कम एक अल कायदा का आतंकवादी आईएसआई का एजेंट है।

इन दस्तावेजों से खुलासा हुआ है कि अल कायदा ने एक भारतीय विमान को उड़ाने की भी योजना बनाई थी। इसके अलावा वे आतंकवादियों को पहले भारत और फिर यहां से पश्चिमी देशों में भेजते थे क्योंकि आमतौर पर भारतीयों की सुरक्षा जांच में कुछ रियायत बरती जाती है। अल्जीरिया मूल का अब्दुल अजीया, जिसे अमेरिका से २००२ में गिरफ्तार किया गया था, ने बताया कि पाकिस्तानी सेना पूरी योजना बनाकर उन्हें भारत भेजती थी, जहां वे आतंकवादी कार्रवाई करते थे। इन दस्तावेजों से यह भी खुलासा हुआ है कि पाकिस्तानी सेना का पूर्व मेजर मस्त गुल आईएसआई एजेंट था औऱ वह आमतौर पर कश्मीर में भारत सरकार विरोधी योजनाएं बनाकर, उन्हें अंजाम तक पहुंचने में मदद करता था।

कोई टिप्पणी नहीं: