सीमा पर पाकिस्तानी फौज सतर्क. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 8 मई 2011

सीमा पर पाकिस्तानी फौज सतर्क.


 पाकिस्तान ने भारत को अमेरिका जैसी कार्रवाई करने की स्थिति में करारा जवाब देने की धमकी के बाद, सीमा पर सेना को पूरी तरह सतर्क कर दिया है। पाकिस्तान ने ७४० किलोमीटर लंबी लाइन ऑफ कंट्रोल और ११० किलोमीटर लंबी सियाचिन की सीमा पर अपनी फौज को सतर्क किया है। इसके अलावा पाकिस्तान ने फ्रंट पोस्ट पर तैनात आर्मी को भी मुस्तैद कहने को कहा है। भारत भी पूरी तरह सतर्क है। यह भारत के लिए चिंता का विषय है।

भारत अभी तक पाकिस्तानी सेना की हरकतों का उसी भाषा में जवाब देता रहा है, लेकिन इस बार भारत अभी पूरे घटनाक्रम पर निगाह रखे हुए है। भारत ने अभी सीमा पर कोई कार्रवाई नहीं की है।

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल परवेज कयानी ने भारत को धमकी दी थी कि वह अमेरिका जैसा कोई भी प्रयास न करे, अन्यथा उन्हें गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा।  कयानी की शनिवार को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात हुई थी, उसी के बाद सीमा पर फौज को सतर्क किया गया है। भारतीय सेना प्रमुख वीके सिंह और वायु सेना प्रमुख पीवी नाईक ने कहा था कि भारत भी अमेरिका जैसा ऑपरेशन करने में सक्षम है।

भारत भी सतर्क है और फिलहाल इस घटनाक्रम पर निगाह रखे हुए है। भारतीय अधिकारियों का मानना है कि पिछले सोमवार को अमेरिकी फौजों द्वारा एबटाबाद में किए गए ऑपरेशन से पाकिस्तानी फौज के अधिकारी सकते में हैं। अमेरिका के हेलीकॉप्टर पाकिस्तानी सीमा में घुस गए, लेकिन पाकिस्तान को इसकी भनक तक नहीं लगी। भारतीय सेना के अधिकारियों का मानना है कि इस जबर्दस्त झटके के कारण पाकिस्तान ने अपनी फौजों को सतर्क कर रखा है।

कोई टिप्पणी नहीं: