पाकिस्तान ने भारत को अमेरिका जैसी कार्रवाई करने की स्थिति में करारा जवाब देने की धमकी के बाद, सीमा पर सेना को पूरी तरह सतर्क कर दिया है। पाकिस्तान ने ७४० किलोमीटर लंबी लाइन ऑफ कंट्रोल और ११० किलोमीटर लंबी सियाचिन की सीमा पर अपनी फौज को सतर्क किया है। इसके अलावा पाकिस्तान ने फ्रंट पोस्ट पर तैनात आर्मी को भी मुस्तैद कहने को कहा है। भारत भी पूरी तरह सतर्क है। यह भारत के लिए चिंता का विषय है।
भारत अभी तक पाकिस्तानी सेना की हरकतों का उसी भाषा में जवाब देता रहा है, लेकिन इस बार भारत अभी पूरे घटनाक्रम पर निगाह रखे हुए है। भारत ने अभी सीमा पर कोई कार्रवाई नहीं की है।
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल परवेज कयानी ने भारत को धमकी दी थी कि वह अमेरिका जैसा कोई भी प्रयास न करे, अन्यथा उन्हें गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा। कयानी की शनिवार को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात हुई थी, उसी के बाद सीमा पर फौज को सतर्क किया गया है। भारतीय सेना प्रमुख वीके सिंह और वायु सेना प्रमुख पीवी नाईक ने कहा था कि भारत भी अमेरिका जैसा ऑपरेशन करने में सक्षम है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें