स्पीक एशिया के सारे खाते बंद. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 28 मई 2011

स्पीक एशिया के सारे खाते बंद.


ऑनलाइन सर्वे के नाम पर डेढ़ सालों से कारोबार कर रही सिंगापुर की कंपनी स्पीक एशिया के सारे खाते यूओबी बैंक सिंगापुर ने बंद कर दिए हैं। भारत में भी कंपनी के लेन-देने पर रोक लगा दी गई है। इससे छत्तीसगढ़ के हजारों लोगों के करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपए डूबने का खतरा पैदा हो गया है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के एजीएम आर माहेश्वरी ने साफ कर दिया है कि भारत में स्पीक एशिया को कारोबार करने या गैर बैंकिंग वित्तीय संस्था के रूप में काम करने की अनुमति नहीं दी गई है। शुक्रवार सुबह कंपनी के खाते बंद किये जाने की खबर मिलते ही राजधानी के निवेशकों में खलबली मच गई। कटोरातालाब स्थित मुख्य कार्यालय समेत शहर में कंपनी के सारे दफ्तरों पर ताले लगे हुए हैं। कई लोगों ने राजधानी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिपांशु काबरा और आईजी मुकेश गुप्ता से कंपनी के खिलाफ लिखित शिकायत की।

स्पीक एशिया के खाते बंद होने से डॉलर की शक्ल में आने वाला भुगतान बंद हो गया है। निवेशकों ने बताया कि कंपनी की तरफ से आने वाले एसएमएस भी हफ्तेभर से नहीं आ रहे। शंकरनगर निवासी आर्किटेक्ट सतीश सिंह ने आरबीआई को पत्र लिखकर स्पीक एशिया के बारे में जानकारी मांगी थी। बैंक ने साफ कर दिया है कि यह कंपनी उनके यहां पंजीकृत नहीं है। सतीश ने आईजी और एसएसपी को लिखित शिकायत की है।

स्पीक एशिया लोगों से ऑनलाइन सर्वे के नाम पर 11 हजार रुपए जमा करवाती थी। इसकी एवज में निवेशक को हर महीने 4-4 हजार रुपए वापस करने का प्रलोभन देती थी। कंपनी में रायपुर, भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, जगदलपुर समेत कई जिलों के 50 हजार से ज्यादा लोगों ने 150 करोड़ रुपए का निवेश किया था। इसमें राजधानी के लोगों के 70-80 करोड़ शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: