बिहार में प्रधानाध्यापक का जंगल राज. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 5 मई 2011

बिहार में प्रधानाध्यापक का जंगल राज.

बिहार के वैशाली जिले के एक विद्यालय के छात्र को विद्यालय से स्थानांतरण प्रमाणपत्र (टीसी) मांगना महंगा पड़ा। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने छात्र और उसके बड़े भाई के सिर के बाल मुंडवाकर और सिर पर कालिख लगाकर गांव में घुमाया। पुलिस के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के सुबाई स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में सातवीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र जब विद्यालय से टीसी मांगने गया तो उससे पैसे की मांग की गई। इसके बाद वह अपने बड़े भाई को लेकर विद्यालय गया।

जब दोनों विद्यालय पहुंचे तो प्रधानाध्यापक जयनाथ कुमार ने कुछ स्थानीय दबंग लोगों के साथ मिलकर दोनों को बंधक बना लिया और दोनों के सिर के बाल मुंडवाकर और सिर पर कालिख लगाकर गांव में घुमाया। सदर थाना के प्रभारी राजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले की प्राथमिकी गुरुवार को दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी में प्रधानाध्यापक सहित चार लोगों को आरोपी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।