अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को समुद्र में दफनाया दिया गया। ऐसी आशंका थी कि जमीन पर उसे दफनाए जाने के बाद उसकी कब्र उसके चरमपंथी समर्थकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन अतः उसके शव की अंतिम क्रिया इस्लामी परंपराओं के अनुरूप हुई और उसे समुद्र में दफना दिया गया।
अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन के अमेरिकी अभियान में मारे जाने के बाद उसकी दो पत्नियों तथा चार बच्चों को हिरासत में ले लिया गया है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टो में बताया गया है कि दो महिलाओं तथा चार बच्चों को परिसर से बाहर ले जाया गया है । उन्हें लादेन की पत्नी तथा बच्चे बताया जा रहा है। हालांकि अभी यह नहीं पता चला है कि वे इस समय किसकी हिरासत में हैं।
अमेरिकी नौसेना के अभियान की परिणति आज पाकिस्तान के एबोटाबाद में लादेन, उसके एक बेटे, दो संदिग्ध संदेश वाहकों तथा एक महिला के मारे जाने के रूप में हुई जिन्हें वह शील्ड के रूप में इस्तेमाल करता था। पाकिस्तानी सैनिकों ने उस परिसर को घेर लिया जहां लादेन को मारा गया और उसकी ओर जाने वाले सभी मार्गो को सील कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस परिसर को अरशद खान नाम के एक व्यक्ति ने खरीदा था जो खबर पख्तुनख्वा कबाइली इलाके में छरसादा का रहने वाला था.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें