
दिल्ली हाई कोर्ट ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एन. डी. तिवारी से एक जून तक अपने ब्लड का सैंपल देने को कहा है, ताकि उनका डीएनए टेस्ट किया जा सके।
31 वर्षीय रोहित शेखर ने दावा किया है कि वह नारायण दत्त तिवारी का पुत्र है। इसी का पता लगाने के लिए कोर्ट ने तिवारी का डीएनए टेस्ट कराने का आदेश दिया है। इस मामले से जुड़े सभी लोग-तिवारी, रोहित शेखर और उसकी मां उज्ज्वला शर्मा को एक जून को अदालत की डिस्पेंसरी में डीएनए जांच के लिए ब्लड सैंपल देने के लिए कहा है।
अदालत ने इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को नोटिस जारी किया था। कोर्ट को बताया गया कि 85 वर्षीय तिवारी के अलावा तीन अन्य लोगों के रक्त के नमूने लेने के लिए एक डॉक्टर को नियुक्त किया गया है। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस नेता के अलावा इस मामले से जुड़े माता-पुत्र को डीएनए जांच का खर्च वहन करना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें