आईएसआई के जिम्मा दाऊद की सुरक्षा. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 10 मई 2011

आईएसआई के जिम्मा दाऊद की सुरक्षा.


लादेन की मौत के बाद पाकिस्तान दाऊद इब्राहिम की सुरक्षा से समझौता नहीं चाहता है।कराची के क्लिफ्टन इलाके में मौजूद दाऊद इब्राहिम के बंगले की बाकयदा किलेबंदी की गई है। आईएसआई के एक आला अफसर को दाऊद की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पाकिस्तान सेना की मदद से दाऊद के घर और आसपास हाई फ्रीक्वेंसी वाले इलेक्ट्रॉनिक कटर्स लगाए गए हैं। ये कटर्स खुफिया उपकरण और जैमर्स को काम नहीं करने देते। दाऊद के घर की तरह जाने वाली रोड पर किसी भी बाहरी शख्स को आने जाने की इजाजत नहीं है।

रास्ते पर सिर्फ दाऊद के घर के आसपास रहने वाले लोग ही आ-जा सकते हैं। दाऊद के घर के फोन कॉल्स पर आईएसआई की निगरानी पर हैं।हथियारबंद 40 पुलिसकर्मियों पठानी वेशभूषा में दाऊद की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं। पाकिस्तान को डर है कि लादेन की मौत के बाद अगर दाऊद के दुश्मनों ने उसका काम तमाम कर दिया तो वो एक बार फिर दुनिया के सामने बेनकाब हो जाएगा। पाकिस्तान अब तक भारत के दावे को झुठलाने की कोशिश करता रहा है कि दाऊद कराची में सुरक्षित ढंग से रह रहा है।

दाऊद की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नेपाल से पाकिस्तान के लिए जारी होने वाले वीजा पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। मुंबई में मौजूद अंडरवर्ल्ड के लोग पाकिस्तान जाने के लिए नेपाल के रूट का ही इस्तेमाल करते हैं। पाकिस्तान को डर है कि दाऊद का कोई दुश्मन भी इसी रूट से पहुंचकर दाऊद को ठिकाने लगा सकता है। अब तक दाऊद पर गैंगस्टर छोटा राजन 7 बार जानलेवा हमले करवा चुका है। पाकिस्तान में संचालित करने वाले गैंगस्टर इजाज पठान से छोटा राजन के संपर्क बताए जाते हैं। दो महीने पहले दाऊद के दो करीबियों की भी कराची में हत्या हो चुकी है। पाकिस्तान में मौजूद दाऊद के दुश्मनों से भी उसकी जान को खतरा है। अगर वो दाऊद को मारने में सफल हो जाते हैं तो पाकिस्तान की पोल दुनिया के सामने फिर खुल जाएगी। पाक दावा करता रहा है कि दाऊद पाकिस्तान में नहीं हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: