सरकार पांच राज्यों में अगले सप्ताह विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के तत्काल बाद डीजल की कीमत तीन रुपए लीटर बढ़ाने की तैयारी में है। 11 मई को होने जा रही मंत्री समूह की बैठक में पेट्रोल के दाम में इतनी ही वृद्धि तथा रसोई गैस के दाम बढ़ाने पर चर्चा हो सकती है।
पेट्रोलियम मंत्रालय के सूत्रों ने यह जानकारी बुधवार को दी। उन्होंने बताया कि वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता वाले मंत्री समूह की बैठक में डीजल में दाम में बढ़ोतरी पर फैसला लिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि 10 मई को विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के बाद पेट्रोल की कीमत में भी 3 से 4 रुपए लीटर की बढ़ोतरी संभावित है। सूत्रों के मुताबिक, पेट्रोलियम मंत्रालय के अधिकारियों ने मंगलवार को चुनाव आयोग के साथ बैठक कर 13 मई को चुनाव परिणाम आने से पहले मूल्य वृद्धि के मसले पर चर्चा की है। समझा जाता है कि चुनाव आयोग ने मूल्य वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें