नैनो अब नेपाल में. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 27 जून 2011

नैनो अब नेपाल में.


 श्रीलंका में दस्तक देने के बाद टाटा मोटर्स की छोटी कार नैनो को आज नेपाल में पेश किया गया जिसकी कीमत वहां 7.98 लाख नेपाली रुपए (करीब 5.01 लाख रुपए) रखी गई है।

टाटा मोटर्स के अंतरराष्ट्रीय कारोबार के प्रमुख (यात्री वाहन) जानी ओमेन ने नई दिल्ली में जारी एक बयान में कहा कि हमें टाटा नैनो को नेपाल में पेश करते हुए काफी खुशी का एहसास हो रहा है। यह कार नेपाल के लोगों का दिल जीत लेगी। नेपाल में नैनो कार की बिक्री कंपनी के अधिकृत वितरक सिपरादी ट्रेडिंग द्वारा की जाएगी। कंपनी ने कहा कि कार के सभी तीन संस्करण बुकिंग के लिए उपलब्ध होंगे।

टाटा मोटर्स ने अप्रैल से नैनो का विदेश में निर्यात शुरू किया है। नेपाल के अलावा, कंपनी ने श्रीलंका में 9.25 लाख रुपए में नैनो को पेश किया। टाटा मोटर्स की इंडिका जेटा, इंडिका वी2, इंडिका विस्टा, इंडिगो सीएस, मांजा, सुमा, ग्रांदे, सफारी और आरिया पहले से नेपाल में मौजूद है। नेपाल में आयात शुल्क 200 प्रतिशत के करीब होने की वजह से सभी वाहन कंपनियों की कारें वहां काफी महंगी हैं।


कोई टिप्पणी नहीं: