बिहार में सुशासन की हकीकत थाने से. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 24 अगस्त 2011

बिहार में सुशासन की हकीकत थाने से.

बिहार के सारण जिले में एक युवती के साथ पुलिस हिरासत में बलात्‍कार किया गया। रखवालों ने युवती की इज्‍जत के साथ खिलवाड़ किया और फिर उसे और अन्‍य मामलों में फसा देने की धमकी दी। मामला जब प्रकाश में आया तो आला अधिकारियों ने तत्‍काल प्रभाव से थानाध्‍यक्ष को निलंबित कर दिया और जांच के आदेश दे दिये।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार मांझी थाना के नटवर ग्राम निवासी अच्‍छे लाल की बेटी रीता कुमारी को हत्‍या के मामले में गिरफ्तार किया गया था। रीता पर आरोप था कि उसने अपने प्रेमी रमण की हत्‍या की है। गिरफ्तारी के बाद रीता को कोर्ट में पेश कर दिया गया और 15 अगस्‍त को उसे जेल भेज दिया गया। बाद में रीता ने पुलिस पर आरोप लगाया कि माझी थाने की पुलिस ने 19 अगस्‍त को पुलिस को उसे रिमांड पर लिया और फिर हिरासत में उसे नशीला पदार्थ खिला दिया।

रीता ने पुलिस को बताया कि नशे में आने के बाद पुलिसकर्मीयों ने उसे अपने हवस का शिकार बनाया। मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस महकमें में हड़कम्‍प मच गया और प्रभारी पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष कपूर नाथ शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पुलिस के आला अधिकारियों की मानें तो रीता को मेडिकल चेकअप के लिये भेज दिया गया है और जांच के आदेश दे दिये गये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: