नीतीश ने दिया भक्त पत्रकार को पारितोषिक. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 29 अगस्त 2011

नीतीश ने दिया भक्त पत्रकार को पारितोषिक.

पत्रकार फरजंद अहमद और अवकाश प्राप्त नौकरशाह एस विजयराघवन ने आज बिहार के सूचना आयुक्त के रूप में शपथ ली. राज्यपाल देवानंद कुंवर ने राजभवन में एक सादे समारोह में अहमद और राघवन को शपथ दिलाई. दोनों निवर्तमान सूचना आयुक्त डा शकील अहमद और पीएन नारायणन का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल 31 अगस्त को समाप्त हो रहा है.

अहमद वरिष्ठ पत्रकार हैं और वह ‘इंडिया टुडे’ समूह से लंबे समय तक जुड़े हुए रहे हैं. राघवन बिहार में निवेश के मामलों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के परामर्शदाता थे. समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभाध्यक्ष उदयनारायण चौधरी, विधानसभा में विरोधी दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दिकी, मुख्य सूचना आयुक्त अशोक कुमार चौधरी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं: