टीम अन्ना सरकारी प्रस्ताव ने नाखुश. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 27 अगस्त 2011

टीम अन्ना सरकारी प्रस्ताव ने नाखुश.


संसद में जारी बहस के बावजूद टीम अन्ना सरकारी प्रस्ताव ने नाखुश है. प्रशांत भूषण ने कहा कि चर्चा के बाद वोटिंग कराने से सरकार पीछे हट गई.

पल-पल बदल रहे घटनाक्रम के बीच टीम अन्ना थोड़ी देर पहले केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद से बातचीत करने पहुंची. उसके बाद प्रशांत भूषण ने पत्रकारों को बताया कि सरकारी प्रस्ताव में कुछ भी ऐसा नहीं है जिससे अन्ना को निश्चिंत किया जा सके.
उन्होंने बताया कि सरकार ने पहले उन्हें बताया था कि संसद में बहस के बाद एक प्रस्ताव पारित किया जाएगा या वोटिंग कराई जाएगी लेकिन इससे सरकार मुकर गई है. उनका कहना था, मुझे समझ नहीं आ रहा सरकार क्या चाहती है. पहले कुछ और कहती है, अब कुछ और कह रही है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब बता रहे हैं कि न वोटिंग होगी न प्रस्ताव होगा. सारी पार्टियां कह रही है कि हम अन्ना के आंदोलन के साथ हैं. फिर वोटिंग से डर क्यों ये पता तो चले कि कौन सी पार्टी क्या रूख दिखाती है. सलमान खुर्शीद जी कह रहे हैं कि हम लोगों ने बीजेपी से बात कर ली है और बीजेपी वोटिंग नहीं चाहती है.
हम बीजेपी से भी मांग करते हैं कि वह स्पष्ट बताए कि इस पर उसका क्या रूख़ है.

 टीम अन्ना और सरकार के बीच के वार्ताकर भैय्यू जी ने कहा, "सदन में अन्ना की तीनों शर्तें तो मान ली गई हैं लेकिन प्रस्ताव या वोटिंग पर सरकार कुछ नहीं कह रही है. यही मसला है कि प्रस्ताव पारित हो जाए."
अन्ना के अनशन का आज 12वां दिन है और उनकी तबीयत बिगड़ती देख सरकार ने शनिवार को छुट्टी के दिन सदन चलाने का फ़ैसला किया.

अन्ना ने अनशन तोड़ने के लिए जो शर्तें रखी हैं उसमें मुख्य यही है कि संसद में जनलोकपाल बिल पर चर्चा हो. अन्ना हजारे ने ये भी कहा है कि तीनों शर्तों पर बहस शुरू हो तो वह अनशन तोड़ सकते हैं. ये शर्तें हैं, निचली नौकरशाही को लोकपाल के दायरे में लाना, हर सरकारी विभाग में नागरिक चार्टर और हर राज्य में लोकायुक्त की नियुक्ति. इस पर संसद में शनिवार को चर्चा भी हो रही है लेकिन इसमें वोटिंग का प्रावधान नहीं है.

3 टिप्‍पणियां:

बेनामी ने कहा…

dear anna ji
ham to aapko bahut pahle se bata rahe hai ki ye sab samvedanhin hai , inse bat ki aasha mat karen but aap nahi mane . ek hi rasta hai dilli koonch karo sansad ghero . inko dilli se bahar bhagao. chunao karao .545 candidate khojo aur sarkar banao . yahi samay hai inko thik karne ka , kursi chhodo janta aati hai. bahut ho gaya jati biradari ka khel . band karo . sc/st waloon se kah do ki baba aap ka haq usase jyada milega jitna milta hai , sahi aadmi ko milega na ki looteron ko. wahi bat obc se bhi kah do . sahi admi ko uska haq milega . isme mantri / mp/ mla/ ias/ pcs
ya kari kari khate pite parivar ko alag kar diya jayega
jise nahi mila hi use pahle milega .
dr bn singh bhu 94153891744

Rakesh Kumar ने कहा…

नई पुरानी हलचल से यहाँ आये हैं.

सुन्दर प्रस्तुति के लिए आभार.

अन्नाजी की सफलता पर बधाई.

पर जीत अभी आधी है.
पूरी लड़ाई बाकी है.

सुनीता शानू ने कहा…

चर्चा में आज आपकी एक रचना नई पुरानी हलचल

--