विश्‍वविद्यालय चलाने के नाम पर मानव तस्‍करी. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 30 अगस्त 2011

विश्‍वविद्यालय चलाने के नाम पर मानव तस्‍करी.


उत्‍तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में विश्‍वविद्यालय चलाने के नाम पर मानव तस्‍करी का गोरखधंधा चलाने का मामला सामने आया है। आध्‍यात्मिक विश्‍वविद्यालय के नाम पर चल रहे इस संस्‍थान से 60 युवतियों को बरामद किया गया है। संस्‍थान के संचालक बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हालांकि वह फरार है।

कई लोगों की शिकायत मिलने के बाद रविवार देर रात यहां के आध्‍यात्मिक ईश्‍वरीय विश्‍वविद्यालय में पुलिस ने छापा मारा तो बीते 23 अगस्‍त से लापता बांदा जिले की रहने वाली 16 साल की किशोरी भी यहां से बरामद की गई। पुलिस ने सोमवार को संचालक वीरेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

कोतवाली शहर प्रभारी कालू राम दोहरे ने बताया, ‘किशोरी ने किसी तरह अपने माता-पिता को ठिकाने के बारे में सूचित कर दिया, जिसके बाद विश्‍वविद्यालय परिसर में छापेमारी कर लापता किशोरी को बरामद कर लिया गिया। छापेमारी के दौरान वहां कुछ और लड़कियां मिली हैं। इस बात की जांच की जा रही है कि संस्‍थान का संचालक कहीं सेक्‍स रैकेट या मानव तस्‍करी के धंधे में तो लिप्‍त नहीं था। इस संस्‍थान की प्रामाणिकता की भी जांच की जा रही है।’

सिक्‍तरबाग इलाके में स्थित इस संस्‍थान से बरामद लड़कियों की उम्र चार से 17 साल के बीच है। इन्‍हें छोटे, अंधेरे और गंदे कमरों में रहने को मजबूर किया जा रहा था। महिलाओं के अधिकार से जुड़े संगठन ‘गुलाबी गैंग’ की सदस्‍य अंजलि यादव ने कहा, ‘बेसमेंट में इन कमरों की छतें काफी नीचे हैं। इनमें ठीक से खड़ा होना मुश्किल है। आश्रम के नियम के मुताबिक यहां पुरुषों के प्रवेश पर मनाही है लेकिन संस्‍थान के सभी मैनेजर पुरुष हैं और यहां रह रही लड़कियां गरीब परिवारों से ताल्‍लुक रखती हैं।’

अंजलि ने बताया कि संस्‍थान में कई छोटे टीवी सेट और कम्‍प्‍यूटर हैं। यहां से हजारों सीडी बरामद की गई है। ऐसे में आशंका है कि यहां कुछ गड़बड़ चल रहा था। उन्‍होंने बताया कि इस संस्‍थान के कमरे इतने छोटे हैं कि इनमें रहना मुश्किल है। दीक्षित के देश और विदेशों में ऐसे 250 आश्रम हैं। इनमें अधिकतर अमेरिका और यूरोप में हैं। फर्रुखाबाद के डीएसपी वी के सिंह ने कहा, ‘दिलचस्‍प यह है कि अधिकतर लड़कियां आश्रम में ही रहना चाहती थीं। हालांकि हमें उन्‍हें आश्‍वासन दिया है कि यदि वो हकीकत बताएंगी तो उन्‍हें पूरी सुरक्षा दी जाएगी।’

दीक्षित के एक करीबी ने बताया कि 64 साल का दीक्षित अपने को ‘कामी देवता’ कहता है और खुद को भगवान कृष्‍ण का अवतार बताता है। करीबी के मुताबिक, ‘हमने दीक्षित की लड़कियों के साथ आपत्तिजनक हालत में वीडियो क्लिप देखी है। वह नई लड़कियों को भी यह दिखाता और ऐसा करने को कहता।’  

कोई टिप्पणी नहीं: