प्रतिव्यक्ति औसत आय में फिसड्डी बिहार. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 23 अगस्त 2011

प्रतिव्यक्ति औसत आय में फिसड्डी बिहार.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय बिहार की तुलना में 7 गुना और उत्तर प्रदेश की तुलना में 5 गुना अधिक है। आंकड़े के मुताबिक 2010-11 में बिहार की प्रति व्यक्ति आय देश में सबसे कम 20,069 रुपये और दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय देश में सबसे अधिक 1,35,814 रुपये है।

उत्तर प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय बिहार से अधिक 26,051 रुपये है, जबकि देश की औसत प्रति व्यक्ति आय 54,835 रुपये है। गोवा की प्रति व्यक्ति आय 2009-10 में देश में सर्वाधिक 1,32,719 रुपये थी। 2010-11 के लिए गोवा के आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री नमोनारायण मीणा ने पिछले सप्ताह लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार ने विभिन्न राज्यों में असमानता दूर करने के लिए कई कदम उठाए हैं।

बिहार जैसे पिछड़े राज्यों के लिए हालांकि अच्छी खबर यह है कि पिछले कुछ सालों में यहां विकास दर में काफी तेजी आई है। बिहार की प्रति व्यक्ति आय 2004-05 में 7,914 रुपये थी, जो बढ़कर 20,069 रुपये हो गई, यानी, छह सालों में इसमें 153 फीसदी की तेजी आई। इसी अवधि में राष्ट्रीय प्रति व्यक्ति आय 127 फीसदी वृद्धि के साथ 24,143 रुपये से बढ़कर 54,853 रुपये पर पहुंच गई।

कोई टिप्पणी नहीं: