प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गांधीवादी समाजसेवी अन्ना हजारे से आठ दिन से चल रहा अपना अनशन तोड़ने की अपील करते हुए मंगलवार को कहा कि सरकार उनके जन लोकपाल विधेयक को संसद की स्थायी समिति के पास भेजने को तैयार है। हजारे को आज भेजे गये अपने पत्र में डा.सिंह ने कहा है कि सरकार लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार से इस संबंध में अनुमति देने का अनुरोध करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि विधेयक पारित करने की समय सीमा को लेकर उनके मन में कोई शंका है तो सरकार संसदीय समिति से अपने विचार-विमर्श की प्रक्रिया को तेजी से पूरी करने का भी अनुरोध करने को तैयार है।
प्रणब मुखर्जी करेंगे अन्ना हजारे पक्ष से बातचीत : केजरीवाल अन्ना टीम के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि प्रभावी लोकपाल विधेयक पर टीम अन्ना के साथ बातचीत करने के लिए सरकार की ओर से केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी को नियुक्त किया गया है। प्रभावी लोकपाल विधेयक के लिए गांधीवादी अन्ना हजारे के अनशन के आठवें दिन केजरीवाल ने रामलीला मैदान में कहा, "हमें केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने बातचीत के लिए बुलाया था और उन्होंने मुझे सूचित किया कि हमारे साथ प्रणब मुखर्जी बातचीत करेंगे।" केजरीवाल ने कहा कि सरकारी नुमाइंदे मुखर्जी से बातचीत के लिए अन्ना हजारे एक टीम नियुक्त करेंगे। गौरतलब है कि प्रणब मुखर्जी से बातचीत के लिए अन्ना की टीम की ओर से किरण बेदी,प्रशांत भूषण और खुद केजरीवाल होंगें।
डॉक्टरों ने सुबह में अन्ना हजारे के स्वास्थ्य को सामान्य बताया था। उनका वजन 5.5 किलोग्राम घट गया है। उनके रक्त और पेशाब में कीटोन की मात्रा भी पाई गई है। लेकिन डॉक्टरों ने सुबह इसे खतरनाक स्तर तक नहीं बताया था। पर शाम में का स्वास्थ्य में गिरावट थी और अन्ना को ग्लूकोज चढाने की सलाह दी.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें