
पाकिस्तान के क्वेटा शहर में हुए आत्मघाती विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 30 हो गई, जबकि 90 लोग घायल हुए हैं। इसमें एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी की पत्नी भी शामिल है। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने इन विस्फोटों की निंदा की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार मरने वालों में तीन बच्चे एवं दो सुरक्षाकर्मी भी हैं। विस्फोट सुबह 9.00 बजे जिला आयुक्त नसीम लहरी के कार्यालय के सामने हुआ। इस घटना में कई कारें एवं इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं।
दरअसल, रिक्शे में रखे गए एक बम में विस्फोट के बाद जैसे ही लोग घटना स्थल की ओर भागे तभी आत्मघाती हमलावार ने अपने आप को उड़ा लिया। यह घटना फंट्रियर कार्प्स के उप महानिरीक्षक बिग्रेडियर फारूख शहजाद के आवास के पास घटी। इसी अफरा-तफरी में आत्मघाती हमलावर के दो बंदूकधारी साथियों ने भागने से पहले सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं। घटना में शहजाद की पत्नी की मौत हो गई, जबकि वे और उनके बच्चे घायल हो गए। ज्ञात हो कि क्वेटा में अलकायदा आतंकवादी यूनुस अल मोरीतानी की गिरफ्तारी के लिए अभियान का नेतृत्व शहजाद ने ही किया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें