ईडी ने बाबा रामदेव के खिलाफ केस दर्ज किया. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 1 सितंबर 2011

ईडी ने बाबा रामदेव के खिलाफ केस दर्ज किया.


 खबर है कि योग गुरू बाबा रामदेव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पीटीआई के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने बाबा रामदेव के खिलाफ फेमा कानून के उल्लंघन का केस दर्ज किया है। यही नहीं ईडी ने योग गुरू बाबा रामदेव के पतंजलि ट्रस्ट के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। 

 ईडी का कहना है कि बाबा रामदेव ने अपनी कंपनियों के जरिये करीब 3 लाख रूपये विदेश में जमा कराये हैं। कहा तो ये भी जा रहा है कि ईडी ने इस पैसों की जानकारी के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को पत्र भी लिखा था। जहां बाबा रामदेव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है वहीं दिल्ली पुलिस ने भी बाबा और उनके करीबी आचार्य बालकृष्ण को समन भेजने की तैयारी कर रही हैं। दोनों को 4 जून को रामलीला मैदान में पुलिस से झड़प के मामले में पूछताछ के लिए बुलाये जाने की उम्मीद है। 

दिल्ली के रामलीला मैदान में 4 जून की रात को बाबा रामदेव के अनशन पर दिल्ली पुलिस ने डंडा चला दिया था जिसके बाद महिला भेष में बाबा रामदेव को भागना पड़ा था लेकिन बाबा रामदेव को लेकर दिल्ली पुलिस हरिद्वार आ गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: