छापेमारी के बाद रेड्डी बन्धु गिरफ्तार. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 5 सितंबर 2011

छापेमारी के बाद रेड्डी बन्धु गिरफ्तार.


केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को खनन क्षेत्र के दिग्गजों पूर्व मंत्री जी जनार्दन रेड्डी और ओबलापुरम खनन कंपनी (ओएमसी) के प्रबंध निदेशक बीवी श्रीनिवास रेड्डी को उनके परिसरों पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार कर लिया। 

कर्नाटक के पूर्व पर्यटन मंत्री जी जनार्दन रेड्डी का नाम लोकायुक्त द्वारा 27 जुलाई को अवैध खनन पर सौंपी गई रिपोर्ट में शामिल था। सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि दोनों को सोमवार को सुबह गिरफ्तार किया गया।

रेड्डी बंधुओं जी करुणाकर रेड्डी, जी़ जनार्दन रेड्डी और जी सोमशेखर रेड्डी के स्वामित्व वाली ओएमसी की खनन गतिविधियों में अनियमितता के आरोप हैं। ओएमसी सहित लगभग 65 खनन कंपनियां सीबीआई की निगरानी के दायरे में हैं। हैदराबाद से आई सीबीआई की एक टीम ने सोमवार को तड़के जनार्दन रेड्डी के बेल्लारी स्थित घर की तलाशी ली और कुछ दस्तावेज जब्त किए। टीम ने यहां श्रीनिवास रेड्डी के परिसरों पर भी छापे मारे। सूत्रों ने बताया कि उपमहानिरीक्षक पीवी लक्ष्मीनारायण के नेतृत्व वाली टीम जनार्दन रेड्डी और श्रीनिवास रेड्डी को आगे की पूछताछ के लिए हैदराबाद ले गई है।
    
मंत्री पद दिए जाने से भाजपा के इंकार और बेल्लारी के रेड्डी बंधुओं को मंत्रिमंडल से बाहर रखे जाने के विरोध में रेड्डी के सहयोगी एवं कर्नाटक के पूर्व मंत्री बी़ श्रीरामुलू द्वारा विधानसभा सीट से इस्तीफा दिए जाने के एक दिन बाद जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई की है।

कोई टिप्पणी नहीं: