समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव अमर सिंह, नोट के बदले वोट मामले में मंगलवार को अदालत में पेश नहीं होंगे. अमर सिंह ने वोट के बदले नोट मामले में दिल्ली की एक कोर्ट में पेश होने से मेडिकल आधार पर छूट मांगी है. अमर सिंह के वकील ने बताया कि अमर सिंह बीमार होने के कारण कोर्ट नहीं जा सकेंगे, जिसके बाद कोर्ट ने अमर सिंह के वकील को आज सभी मेडिकल रिपोर्ट जमा करने को कहा.
मेडिकल रिपोर्ट पर साढ़े 12 बजे सुनवाई होगी. भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी के पूर्व सहयोगी सुधींद्र कुलकर्णी ने भी अदालत में पेश होने से छूट मांगी है. वहीं भाजपा के पूर्व सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते और महावीर सिंह भागोरा मंगलवार को अदालत में पेश हुए, जमानत की मांग की.
अमर सिंह के साथ लालकृष्ण आडवाणी के पूर्व सहायक सुधींद्र कुलकर्णी और भाजपा के दो पूर्व सांसद भी आरोपी हैं. साल 2008 में हुए नोट के बदले वोट मामले में कथित संलिप्तता के लिए दिल्ली पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. विशेष न्यायाधीश संगीता धींगरा सहगल के समक्ष दायर 80 पन्नों के आरोप पत्र में दिल्ली पुलिस ने अमर सिंह, कुलकर्णी, भाजपा के दो पूर्व सांसदों फग्गन सिंह कुलस्ते और महाबीर सिंह भगोरा के साथ-साथ अमर सिंह के पूर्व सहायक संजीव सक्सेना और सुहैल हिंदुस्तानी का नाम लिया था. सक्सेना और हिंदुस्तानी न्यायिक हिरासत में हैं.
अदालत ने 25 अगस्त को आरोप पत्र का संज्ञान लिया था और आरोपियों को घोटाले में उनकी कथित भूमिका के लिए मुकदमे का सामना करने के लिए सम्मन जारी किया था. अमर सिंह, कुलकर्णी, कुलस्ते और भगोरा से छह सितंबर को अदालत में उपस्थित होने के अतिरिक्त न्यायाधीश ने सक्सेना और हिंदुस्तानी के खिलाफ पेशी वारंट जारी किया था. वे दोनों तिहाड़ जेल में हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें