भ्रष्टाचार मुद्दे पर बुरी तरह से घिरी कांग्रेस सरकार को कड़ी टक्कर देने के लिए भाजपा ने पूरी कमर कस ली है। वो पूरी तरह इस बार इस मुद्दे को भूनाने में लगी हुई है। उसे यकीन है कि भ्रष्टाचार से बुरी तरह घबराई और परेशान जनता का साथ उसे हर हालत में मिलने वाला है तभी तो भाजपा के वरिष्ठ नेता और पीएम इन वेटिंग रहे लालकृष्ण आडवाणी ने देश भर में अपनी रथयात्रा का ऐलान कर दिया है।
भाजपा शुरूआत वहीं से करने जा रही है जहां से उसे सीधे तौर फर फायदा हो सकता है। भाजपा ने अपनी रथयात्रा के लिए उन स्थानों को चिन्हित किया है, जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। भाजपा की रथयात्रा उत्तर प्रदेश से शुरू होगी।
ऱविवार को इसी बात को लेकर भाजपा ने अपनी पार्टी की बैठक की। ये बैठक आडवाणी के ही घर पर हुई। जो करीब तीन घंटे तक चली। इस बैठक में पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी, वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, अनंत कुमार अन्य नेता मौजूद थे। इस बैठक में इस बात पर भी विचार किया गया कि रथयात्रा की कमान किस के हाथों में होगी और कब होगी। अभी तक पार्टी की ओर से कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन पुरोधाओं की मानें तो भाजपा की रथयात्रा वाकई में राजनीति के पटल पर उठापटक कर सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें