जापान में तूफ़ान ने तबाही मचाई. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 5 सितंबर 2011

जापान में तूफ़ान ने तबाही मचाई.


जापान के पश्चिमोत्तर और मध्य क्षेत्र में शनिवार को आए शक्तिशाली तूफान ने काफी तबाही मचायी है। तूफान में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और 50 लोग लापता हो गए हैं। 

जापान में इसी साल की शुरुआत में जापान में कहर बरपाया था। जिस वजह से वहां की पूरी अर्थव्‍यवस्‍था पटरी से उतर गई थी। इसके बाद वहां के प्रधानमंत्री ने भी अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया था।

इस समय पूरा जापान बुरी अर्थव्‍यवस्‍था के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में आए दिन आने वाले ये भूकंप और तूफान वहां की समस्‍या को और बढ़ा रहे हैं। इस तूफान में जापान  के  नुकसान का आकलन अभी नहीं लग पाया है लेकिन इतना है कि यह आंकलन भी करोड़ों तक पहुंच सकता है। अपने भौगोलिक अस्तित्‍व की वजह से जापान अक्‍सर प्राकृतिक आपदाओं का शिकार होता रहता है।

1 टिप्पणी:

Rajesh Kumari ने कहा…

japan ke logon ke saath humari poorn sahanubhooti hai.