जापान के पश्चिमोत्तर और मध्य क्षेत्र में शनिवार को आए शक्तिशाली तूफान ने काफी तबाही मचायी है। तूफान में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और 50 लोग लापता हो गए हैं।
जापान में इसी साल की शुरुआत में जापान में कहर बरपाया था। जिस वजह से वहां की पूरी अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई थी। इसके बाद वहां के प्रधानमंत्री ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
इस समय पूरा जापान बुरी अर्थव्यवस्था के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में आए दिन आने वाले ये भूकंप और तूफान वहां की समस्या को और बढ़ा रहे हैं। इस तूफान में जापान के नुकसान का आकलन अभी नहीं लग पाया है लेकिन इतना है कि यह आंकलन भी करोड़ों तक पहुंच सकता है। अपने भौगोलिक अस्तित्व की वजह से जापान अक्सर प्राकृतिक आपदाओं का शिकार होता रहता है।

1 टिप्पणी:
japan ke logon ke saath humari poorn sahanubhooti hai.
एक टिप्पणी भेजें